कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए सीएसईबी, रजगामार, लेमरू चौकी सहित अन्य थानों और चौकियों के पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। यह बदलाव जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।

तबादला सूची में तीन सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) शामिल हैं। इस फेरबदल से पुलिस बल में नए उत्साह और बेहतर प्रबंधन की उम्मीद जताई जा रही है।