कोरबा। कोरबा के बालको प्लांट में नाबालिग बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बालको प्लांट के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने चार नाबालिग बच्चों के साथ ऐसी क्रूरता की, कि उन्हें बुरी तरह पीटने के बाद परसाखोला के जंगल में फेंक दिया।
शिकायत के अनुसार, ये नाबालिग बच्चे किसी तरह जंगल से पैदल अपनी जान बचाते हुए परसाभाठा पहुंचे और घरवालों को अपनी दास्तान सुनाई। परिजनों ने तुरंत बालको थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
माँ का गंभीर आरोप
इन बच्चों की मां ने इस पूरी घटना के लिए बालको प्लांट के एक कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि उनके बच्चों को बेरहमी से पीटा गया और उस दर्दनाक स्थिति में छोड़ दिया गया, जहां उन्हें अपनी जान बचाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा।