KORBA NEWS: पति ने की पत्नी की हत्या, शव जंगल में फेंका

कोरबा। चौकी कोहली थाना बालको क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक लाल रजटोड़े (35 वर्ष), निवासी लालपुर स्कूल पारा, महुला की उसके पति लालू बायस ने गला दबाकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद शव को पास के जंगल में फेंक दिया और फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दांपत्य कलह के चलते यह हत्या की गई।