कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक नतीजा सामने आया है। बालको थाना क्षेत्र के पास एक युवक स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए ओवरटेक के प्रयास में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान **महर्षि गुप्ता** (पिता हरिश्चंद्र गुप्ता) के रूप में हुई है, जो रायगढ़ का मूल निवासी था और कोरबा में किराए के मकान में रहकर बालको प्लांट में निजी कंपनी में कार्यरत था।

दुर्घटना बालको एल्युमिनियम गेट के पास हुई, जब महर्षि तेज रफ्तार में एक गाड़ी से रेस लगाते हुए उसे ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं, महर्षि का सिर दीवार से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना ने तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को एक बार फिर उजागर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।