कोरबा। रामसागरपारा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले नाबालिग युवक द्वारा 10 माह तक अनाचार करने और बाद में धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि किशोर न्यायालय से घर लौटने के बाद आरोपी युवक ने प्रार्थिया के घर के सामने पटाखे फोड़े और अंडे फेंककर परिवार को डराने की कोशिश की।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने पहले लड़की को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए। फिर उसे धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो जान से मार डालेगा। डरी-सहमी पीड़िता ने आखिरकार सारी घटना परिजनों को बताई। परिवार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनाचार और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने किशोर न्यायालय में पेशी के दौरान आरोपी पक्ष द्वारा नाबालिग होने का प्रमाण प्रस्तुत किए जाने पर उसे कस्टडी में भेजा। इसके बाद उसे घर जाने की इजाजत दे दी गई। घर लौटकर आरोपी ने प्रार्थिया के घर के सामने पटाखे फोड़े और अंडे फेंके। साथ ही यह भी धमकी दी कि उसके खिलाफ बयान दिया तो अंजाम बुरा होगा।
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी जब यह अपराध कर रहा था, तब वह नाबालिग था, लेकिन अब बालिग हो चुका है। इसलिए मामला किशोर न्यायालय में नहीं, बल्कि सामान्य न्यायालय में चलना चाहिए।