कोरबा: वन नाईट क्लब फिर बना बवाल का कारण, थार में तोड़फोड़ के मामले में युवती अब भी फरार

कोरबा, 8 अगस्त 2025। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पॉम मॉल में संचालित वन नाईट क्लब (ONC) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। यह क्लब अब शराब और बवाल का अड्डा बनता जा रहा है। हर दिन यहां युवक-युवतियां शराब के नशे में झूमते नजर आते हैं, जिससे आए दिन विवाद और हंगामे की स्थिति बन जाती है।

पिछले दिनों भी क्लब के बाहर एक बड़ा बवाल सामने आया था, जिसमें दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान एक महंगी थार वाहन में जमकर तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की।

इस मामले में एक आरोपी युवक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन घटना की मुख्य सूत्रधार युवती अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। सूत्रों की मानें तो युवती की भूमिका पूरे घटनाक्रम में अहम थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रही है।

स्थानीय लोगों ने क्लब पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि क्लब में लगातार नशा, हंगामा और असामाजिक गतिविधियां हो रही हैं जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है