
कोरबा। थाना सिविल लाइन रामपुर क्षेत्र में कचांदीनाला बरबसपुर रोड पर हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। आरोपियों से 4,300 रुपए नकद, चार मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल, एक एयर गन और एक हसिया बरामद किया गया है।