कोरबा। थाना सिविल लाइन रामपुर क्षेत्र में कचांदीनाला बरबसपुर रोड पर हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। आरोपियों से 4,300 रुपए नकद, चार मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल, एक एयर गन और एक हसिया बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में लूट के मामलों की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना और साइबर सेल की टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया। टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  1. जय सिंह राजपूत (21 वर्ष), निवासी 15 ब्लॉक दशहरा मैदान पंप हाउस, कोरबा
  2. आयुष महंत उर्फ दुग्गी (20 वर्ष), निवासी पथर्रीपारा गणेश पंडाल, कोरबा
  3. विशाल साहू उर्फ कदू (21 वर्ष), निवासी संजय नगर दुर्गा पंडाल, थाना कोतवाली, कोरबा

प्राथमिकी रिपोर्ट के अनुसार, 21 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी सुनील कुमार कंवर अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से कोरबा से अपने घर जा रहा था। जब वे कचांदीनाला मोड़ के पास पहुंचे, तभी अज्ञात तीन लोगों ने उनका रास्ता रोककर उन पर हमला किया और 5,000 रुपए, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल लूट ली।