कबीरधाम जिले में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव अपनी टीम के साथ लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। शहर के कई इलाके और आउटर पर सुनसान जगहों में दबिश दी गई, जहां कई प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। कुछ बाइक पर तो कुछ कपल कार में मिले। कुछ लोग शराब पीते भी पकड़े गए। पुलिस ने सभी को चेतावनी देते हुए जमकर फटकार लगाई।दरअसल, पुलिस कप्तान को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, कि लालपुर सारोदा रोड के आसपास कुछ युवक-युवतियां और नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग सुनसान इलाकों का फायदा उठाते हुए आए दिन इस क्षेत्र में असामाजिक कृत कर आसपास के माहौल को खराब कर रहे हैं।जिसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने 22 जनवरी को रात 8 से 12 बजे तक लालपुर रोड, सारदा रोड, मजगांव रोड और शहर के सुनसान वाले इलाकों में दबिश दी।