कोरबा: खरीदारी करना वैसे तो सभी को पसंद है, लेकिन बात अगर दीपावाली कि हो तो हर वर्ग इसके लिए खास तैयारी करता है। । लेकिन कोरबा शहर में बिगड़ी यातायात की वजह से लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं। चुनावी सीजन और त्योहार एक साथ होने की वजह से एक और जहां चुनाव प्रचार प्रसार में गाड़ियां लगी हुई है वहीं दूसरी ओर लोग पूजन सामग्री सहित अन्य सामानों की खरीदारी करने निकल रहे हैं। कोरबा के पुराना बस स्टैंड, पवन टॉकीज़, ओवर ब्रिज और पावर हाउस रोड को पर करने में 30 से 45 मिनट का समय लगता है जबकि आम दिनों में इस दूरी को 10 मिनट में ही पार किया जा सकता है आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यातायात को सुचारू रूप से चलने को लेकर विभाग ने कुछ दिन पहले बैठक की है। बावजूद इसके ब्रिज के ऊपर गाड़ियों की लगी लाइन तैयारियों को दर्शा रही थी।

लोगों का मानना है की उपनगरीय कुसमुंडा, दीपिका क्षेत्र से शहर में पवन टॉकीज़ रेलवे क्रॉसिंग से ही प्रवेश किया जा सकता है ।वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं होने के कारण ही इस मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है ।ऊपर से त्यौहारी सीजन होने की वजह से दुकान संचालक सड़कों पर दुकान सजा रही है इसके कारण भी जाम लग रहा है। रही सही कसर फाटक पूर्ण कर रहे हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन में काम से कम 45 से 46 पर फाटक बंद होती है ।जिसके कारण आए दिन लोग हलाकन होते हैं । इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए बनाए गए ओवर ब्रिज में भी जाम लगना शुरू हो गया है । जो लोगों की समस्या को और बढ़ाने का काम कर रहा है।

त्यौहारी सीजन में जाम लगने के कारण एक और जहां लोग परेशान हो रहे है, वहीं इसका बुरा असर व्यापार पर भी पड़ेगा विभाग को चाहिए कि उन दुकान संचालकों पर कार्रवाई करें जो सड़कों पर अपनी दुकानदारी सड़को पर सजाकर बैठे हैं । इसके साथ ही यहा वहा वाहनों को खड़ी करने वालों के खिलाफ थी सख्त कार्रवाई करने से ही जाम की समस्या से निजात मिल सकता है।