कोरबा :धर्म परिवर्तन को लेकर जमकर हुआ बवाल.. प्रचार में शामिल 200 लोगों को घर पर घेरा लोगों ने..

कोरबा/कटघोरा: कटघोरा नगर के वार्ड नं 2 तहसील भाठा में  निवास पर मिशनिरी प्रचार कर आसपास के लोगों में खासी परेशानी बढ़ा दी है। जिससे नाराज़ आज मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में कटघोरा थाना पहुंचे। और उन्होंने कटघोरा थाना प्रभारी तेजराम यादव को अपनी समस्या से अवगत कराया। और बताया कि मोहल्ले का निवासी द्वारा रोजाना अपने घर पर तेज़ आवाज़ में लॉस्डस्पीकर बजाकर अपना ईसाई धर्म का प्रचार कर रहा है। और साउंड की तेज आवाज में लोगों के बच्चे पढ़ाई भी नही कर पा रहे हैं। इसके पहले भी इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही किये जाने पर आज थाना में आने के लिए मजबूर हुए हैं। कटघोरा थाना प्रभारी तेजराम यादव ने तत्काल 112 को भेजकर बजरंग जायसवाल के घर पर चल रहे साउंड एम्पलीफायर को जप्त कर थाना मंगाया। और मोहल्ले वासियों को पूर्ण आश्वस्त किया कि दोबारा इस तरह की घटना न हो इसके लिए बजरंग जायसवाल को समझाइस दी जाएगी।