कोरबा: SECL की दीपका परियोजना में डीजल चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए तीन कर्मचारी, पुलिस ने किया जेल में दाखिल

कोरबा,– दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दीपका परियोजना खदान में वर्कशॉप में कार्यरत तीन कर्मचारियों को डंपर से डीजल की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर जेल में दाखिल कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, CISF के सुरक्षा निरीक्षक मोहम्मद असलम ने दीपका थाना में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्हें 24 अक्टूबर की रात लगभग 3 बजे दीपका वाशिंग वर्कशॉप में खड़े डंपर क्रमांक 1866 से 110 लीटर डीजल चोरी होने की सूचना मिली। चोरी के आरोपित कर्मचारी मेंटेनेंस स्टॉफ के सदस्य जयप्रकाश, संजय कुमार और सुमीत कुमार हैं।

सुरक्षा निरीक्षक ने घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और दीपका वर्कशॉप से डीजल फिलिंग टीम को बुलाकर डंपर की जांच करवाई। जांच में डंपर क्रमांक 1866 में 110 लीटर डीजल की कमी पाई गई। इसके बाद, वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया और चोरी गए डीजल का प्रापर्टी मेमो प्राप्त कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने इन तीनों कर्मचारियों के खिलाफ धारा 3(5), 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना ने SECL के कर्मचारियों के बीच एक बार फिर से सुरक्षा और पारदर्शिता की आवश्यकता को उजागर किया है। अब पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।