कोरबा, 28 सितंबर 2024:* पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर के अधिकारियों ने प्रेस क्लब में हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने कुल 6 नग एसी पाइप चोरी किए थे, जिनकी कीमत करीब 18,000 रुपये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गुनसागर महिलांग ने 25 सितंबर 2024 को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को प्रेस क्लब में एक मीटिंग थी, जिसके बाद उन्होंने क्लब का एसी, लाइट और दरवाजे को बंद कर अपने कमरे में चले गए। 25 सितंबर को जब एसी मैकेनिक गैस डालने के लिए आया, तब पता चला कि एसी के पाइप गायब हैं।

प्रार्थी ने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि 22 सितंबर को दोपहर 3 बजे से लेकर 25 सितंबर को सुबह 10 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रेस क्लब की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश कर कुल 6 नग एसी पाइप चुरा लिए।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मानिकपुर पुलिस चौकी की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी नरेन्द्र अग्रवाल उर्फ गुड्डा (65) और राजू केंवट (33) का मेमोरंडम कथन लिया।

आरोपियों के पास से 6 नग एसी पाइप बरामद कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक एम.बी. पटेल और चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का अहसास हुआ है और यह एक सफल जांच का उदाहरण प्रस्तुत करता है।