*कोरबा, 6 अक्टूबर 2024 – कोरबा जिले के पाली से कटघोरा फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात को हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा ग्राम डूमरकछार के पास हुआ जब दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डूमरकछार के तीन युवक बाइक (क्रमांक CG12 AP 2880) पर सवार होकर अपने खेतों की ओर जा रहे थे, जहां उन्हें जानकारी मिली थी कि उनकी धान की फसल को गाय नुकसान पहुंचा रही हैं। वे मुख्य मार्ग पर कोसाबाड़ी के पास पहुंचे ही थे कि कटघोरा से पाली की ओर आ रही बाइक (क्रमांक CG10 BL 6171) से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।
इस हादसे में एक बाइक सवार दिनेश कुमार यादव (35 वर्ष), निवासी डबरीपारा, बिलासपुर, की मौके पर ही सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। वहीं, दूसरे बाइक सवार राजू सिंह मरकाम (50 वर्ष), निवासी डूमरकछार, की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन अन्य घायलों को पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।