कोरबा जिले के समीपस्थ सक्ती जिले के ग्राम डोंगियाभांटा सब्जी मंडी के पास ट्रक ने बाइक सवार कोरबा जिले के दो युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। वही इस दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही सूत्रों की माने तो मृतकों के नाम गोलू महंत और अमलकंठ चौहान बताये जा रहे है, जो कोरबा जिले के मानिकपुर क्षेत्र के निवासी थे। दोनों किसी अपने निजी काम से सक्ती जिले के ग्राम बनारी स्थित अपने परिजन के घर गए हुए थे जहां से कोरबा वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा गया है।
