कोरबा: तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, दो की दर्दनाक मौत

कोरबा, 13 जनवरी। बांगो थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर-पुटा के बीच शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कोरबी चौकी निवासी गणपत कुर्रे और मिसीया निवासी जीवन कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक उदयपुर से मेहमानी कर अपने घर लौट रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

रात के समय मोटरसाइकिल से लौटते समय, मदनपुर के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रहे वाहन की रोशनी से बचने के प्रयास में बाइक सवार एक खड़ी ट्रक से जा टकराए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना स्थल पर पुलिस और बचाव दल का पहुंचना

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी उपरोड़ा भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।