कोरबा – देवपहरी जलप्रपात में एक और हादसे में 21 वर्षीय युवक तारिक अनवर की डूबने से मौत हो गई। तारिक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, लेकिन तैरना न आने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। लेमरू थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।