KORBA: समय पर कर्ज न चुकाने पर युवक को 6 महीने की सजा, 66 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया

कोरबा. छत्तीसगढ़ के गेवरा स्थित ग्रामीण बैंक से 25 हजार रुपये का कर्ज लेकर समय पर न लौटाने के कारण युवक को अदालत ने 6 महीने की साधारण कारावास और 66 हजार रुपये का जुर्माना भरने की सजा सुनाई है।

मामले में आरोपी कृष्ण कुमार ने जनरल स्टोर के लिए बैंक से 25 हजार रुपये उधार लिया था, लेकिन चेक से 33,271 रुपये की राशि देने का प्रयास असफल रहा। बैंक द्वारा कई बार सूचना देने के बावजूद किश्तें चुकता न करने के कारण न्यायालय ने कृष्ण कुमार को 6 महीने जेल की सजा के साथ 66 हजार रुपये भुगतान करने का आदेश दिया।