KORBA : कोयला से लदा हुआ ट्रेलर अनियंत्रित होकर स्कूल में जा घुसा

कोरबा : चोटिया से बालकों की तरफ जा रही टेलर में भारी मात्रा में कोयला लेकर जा रही ट्रेलर सिंचाई कॉलोनी स्थित आनंद मार्ग स्कूल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें भारी मात्रा में कोयला बिखरा हुआ कोयला स्कूल के अंदर जा घुसा जिससे दरवाजा टूट गया जिसमे ड्राइवर चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ है जो की ट्रेलर गाड़ी नंबर CG12 S 6405 हैं करीब बीती रात 1:30 बजे की आसपास है घटना है और अगले ट्रेलर को बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुआ अगर ये स्कूल का समय रहता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है