जांजगीर-चम्पा/कोरबा/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, डॉ. चरणदास महंत 13 से 15 नवंबर तक शक्ति, जांजगीर-चम्पा, कोरबा और बिलासपुर जिलों का प्रवास करेंगे। इस प्रवास का उद्देश्य जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझना, उनसे संवाद करना और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करना है।

डॉ. चरणदास महंत अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न सभाओं, कार्यकर्ताओं की बैठकों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार, 13 नवंबर को उनका पहला पड़ाव शक्ति जिले में होगा, जहां वे स्थानीय नेताओं और नागरिकों से मुलाकात कर जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद 14 नवंबर को वे जांजगीर-चम्पा पहुंचेंगे, जहां वह विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान का आश्वासन देंगे।