leader of opposition कोरबा | 06 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सोमवार को कोरबा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर के साथ अनुचित व्यवहार किया गया है। उन्होंने कहा कि ननकीराम जैसे नेता, जिन्होंने राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
Sonam Wangchuk: राज्यपाल से रिहाई की मांग, सोनम वांगचुक के समर्थन में उठीं आवाजें
डॉ. महंत ने कहा, “ननकीराम कंवर केवल भाजपा के नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं, जिन्होंने हमेशा सभी वर्गों के हित में काम किया है। ऐसे नेताओं का सम्मान करना हर राजनीतिक दल और कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।”
500 crore fraud: भिलाई में 500 करोड़ की ठगी से उड़ा चैन, निवेशकों को अब इंसाफ की आस
उन्होंने आगे कहा कि चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, वरिष्ठ नेताओं के साथ मर्यादा और आदर का भाव रखा जाना चाहिए। यह हमारी लोकतांत्रिक परंपरा का हिस्सा है।