सोशल मीडिया पर प्यार चढ़ा परवान, ऐंठे लाखों रुपये… फिर सच्चाई सामने आई तो कर दी हत्या

राजनांदगांव. जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ा गांव में बीते 5 मई को एक युवक की लाश मिली थी. शव पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. इस हत्या की गुत्थी पुलिस ने दो दिन में ही सुलझा ली. हत्या का कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.जानकारी के अनुसार, डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के पास युवक की लाश मिली थी. मृतक की पहचान लाल बहादुर नगर निवासी कोमेश साहू के रूप में हुई थी. वह 3 तारीख को शादी में जाने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन वापस घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस लगातार युवक के हत्यारे की तलाश में जुटी रही. मामले की जांच में पता चला की मृतक कोमेश किसी लड़की से बात करता था. जिसके बाद पुलिस मानसी साहू नामक लड़की की आईडी तक पहुंची.