*कोरबा, 14 अक्टूबर 2024*: महानवमीं के पावन अवसर पर परसाभाठा के गली नंबर 3, गुप्ता गली में सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा महाभंडारा का आयोजन किया गया। रात 8 बजे से शुरू हुआ यह महाभंडारा देर रात तक चलता रहा, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने माता जगतजननी के समक्ष श्रद्धा के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया और पुण्य के भागी बने।

समिति के सदस्यों ने श्रद्धा पूर्वक महाप्रसाद वितरित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता और टीवीएस एजेंसी के संचालक केदारनाथ अग्रवाल शामिल हुए। अग्रवाल ने महाभंडारा के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमती गीता किरण अपने परिवार के साथ पहुंचीं। उनके पति और वार्ड के पूर्व पार्षद बद्री किरण, साथ ही कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष शहजाद भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

समिति की ओर से शाल-श्रीफल भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया। अतिथियों ने पूजा पंडाल में माता रानी की पूजा-अर्चना की और मोहल्ले व वार्डवासियों के सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद मांगा।

इस धार्मिक आयोजन ने क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल बनाया, और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।