महादेव सट्टा एप मामला : आरक्षक के ठीकानों से 7 करोड़ बरामद, ईडी ने दो आरोपियों को लिया रिमांड पर, जानिए पूरा मामला…

दुर्ग. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप पर लगातार ईडी और पुलिस की कार्रवाई जारी है. ईडी ने महादेव एप आईडी मामले में दुर्ग के आरक्षक भीम सिंह को गिरफ्तार किया है. उनके ठीकानों से करीब 7 करोड़ नगद बरामद किया गया है. वहीं 15 करोड़ से अधिक के ऑनलाइन अकाउंट सीज किए हैं. ईडी ने आज आरक्षक भीम सिंह और असीम बप्पा को रायपुर कोर्ट में अजय सिंह राजपूत की बेंच में पेश किया. आरक्षक को 7 दिन और असीम दास उर्फ बप्पा को 10 दिन की रिमांड पर लिया गया है.

बता दें कि गुरुवार को ईडी की टीम ने असीम दास उर्फ बप्पा के घर पर कार्रवाई की थी. उनके यहां से लगभग 5 करोड़ रकम बरामद किया गया था. वहीं ईडी की टीम ने आरक्षक भीम यादव को भी रायपुर के एक निजी होटल से हिरासत में लिया था, जिसके बाद भिलाई में आरक्षक के बताए अनुसार उनके ठिकानों से 7 करोड़ बरामद किए गए थे. आज ईडी ने रायपुर कोर्ट में पेश कर आरक्षक को 7 दिन के रिमांड पर लिया है.