छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में कोरबा से मनमोहन अपनी कार्यकर्ता के साथ शामिल

कोरबा  । प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को घेरते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन कर रही है जिसे छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का नाम दिया गया है, यह न्याय यात्रा गिरौदपुरी धाम से शुरू होकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन राजधानी रायपुर में समाप्त हुआ.मगर यह यात्रा पूर्ण समाप्त नही हुआ है यात्रा में अल्पविराम लगा है कांग्रेस की इस छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में शामिल होने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर के नेतृत्व में एनएसयूआई के 5 कार्यकर्ता गिरौदपुरी से इस न्याय यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर ने बताया कि भाजपा शासन में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है, छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनता जा रहा है और भाजपा सरकार कानून व्यवस्था सम्हालने में पूर्णता असफल साबित हुई है जिसका जीवंत उदाहरण बलौदा बाजार हिंसा कांड और गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कवर्धा के लोहरीगुड़ा जहां 3 हत्या हुई है महिलाओं, और पुरुषों को बेहरमी से पीटा गया, फिर प्रशांत साहू की मौत को मिर्गी की बीमारी बताकर छिपाने का प्रयास किया गया जो भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाता है. इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा समानता एकता और भाईचारे का संदेश लेकर 125 किलोमीटर की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा कर प्रदेश की जनता को भाजपा के नाकामियो को बताने का काम करे. छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में शामिल होने पहुंचे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर ने अपने साथियों के साथ बाबा घासीदास जी की जन्मभूमि गिरौदपुरी धाम पहुंचकर संत शिरोमणि बाबा घासीदास जी का आशीर्वाद लिया और प्रदेश में पुनः शांति और सद्भाव स्थापित करने की प्रार्थना की इस न्याय यात्रा मनमोहन राठौर के साथ पाली तानाखार अध्यक्ष केशव अहीर , गौरव अहिर ,साहिल राठौर,ज्योति मरावी, मनोज पटेल सम्मिलित हुए.