कोरबा, 08 अक्टूबर 2024: नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं सभापति श्यामसुंदर सोनी के नेतृत्व में मेयर इन काउंसिल के सदस्यों ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के महापौर मद व पार्षद मद की राशि शीघ्र जारी करने का आग्रह किया। महापौर ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष का आधा समय बीत चुका है, और आगामी निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले यदि विकास कार्यों की प्रक्रिया पूरी हो जाती, तो यह जनहित में होगा।
मुलाकात में मेयर इन काउंसिल के सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, वसंत चन्द्रा और वार्ड क्रमांक 03 के पार्षद रविसिंह चंदेल उपस्थित थे। उन्होंने महापौर मद व पार्षद मद की राशि जारी करने के साथ ही निगम क्षेत्र में 157 करोड़ रुपये के विभिन्न महत्वपूर्ण विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग की। महापौर ने बताया कि ये कार्य नगर निगम कोरबा के विकास और जनहित के लिए अत्यावश्यक हैं।
### इन विकास कार्यों की स्वीकृति मांगी
नगर निगम कोरबा के 59 वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 157 करोड़ रुपये की मांग की गई है, जिसमें प्रमुख कार्यों में शामिल हैं:
– 14.75 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण
– 78 करोड़ रुपये की लागत से नया नाली-नाला एवं कलवर्ट निर्माण
– 11 करोड़ रुपये की लागत से तालाब और उद्यान उन्नयन कार्य
– 14.43 करोड़ रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 22 और 24 में सीवर लाइन का निर्माण
– 3 करोड़ रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 51 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में सीवर लाइन का कार्य
– 3 करोड़ रुपये की लागत से सर्वमंगला ब्रिज से राताखार चौक तक सड़क चौड़ीकरण
– 4 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मुक्तिधामों का उन्नयन
– 5 करोड़ रुपये की लागत से अटल आवास भवनों का मरम्मत कार्य
– 2 करोड़ रुपये की लागत से टी.पी. नगर चौक, सीएसईबी चौक और अन्य स्थानों पर शेड निर्माण
– 2.5 करोड़ रुपये की लागत से एलईडी लाइट्स की स्थापना
– 3 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल व्यवस्था हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य
– 2 करोड़ रुपये की लागत से बाजार उन्नयन कार्य
### पार्षद और एल्डरमेन निधि में अंशदान की स्वीकृति की मांग
महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्डों में विकास कार्यों के लिए पार्षद निधि और एल्डरमेन निधि में निगम अंशदान के साथ 10 लाख रुपये वार्षिक पार्षद निधि और 8 लाख रुपये एल्डरमेन निधि की स्वीकृति की मांग की। साथ ही, वार्ड क्रमांक 14 पम्प हाउस में 2023-24 की पार्षद निधि से 5.50 लाख रुपये की लागत से 3 नग नलकूप खनन की अनुमति का अनुरोध भी किया।
इस बैठक में महापौर ने कहा कि इन विकास कार्यों की स्वीकृति से नगर निगम कोरबा का समग्र विकास होगा और जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा।