रायपुर.छत्तीसगढ़ के PHE मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर सियासी बवाल मचा है। दरअसल मंत्री अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आमतौर पर किसी भी केक को चाकू से काटा जाता है, लेकिन मंत्री के हाथों में तलवार दिखाई दे रही है, जिस पर केक लगा हुआ है। मंत्री का ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। कुछ महीने पहले बिलासपुर में ऐसा करने पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।