सरगुजा। गांधीनगर थाना क्षेत्र में गांजा पीने को लेकर हुए विवाद में 3-4 युवकों ने मिलकर एक नाबालिग लड़के को अधनंगा कर डंडों से बेरहमी से पीटा। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे घटना की व्यापक निंदा हो रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा की है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।