
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Kargaon) शहर में रामनवमी समारोह (Ramnavmi) के दौरान हिंसा के बाद से लगातार कर्फ्यू (Curfew) जारी है. पुलिस के अनुसार जहां पर बीते दिनों कुछ लोगों ने शहर के एक इलाके में चार वाहनों और एक गैरेज में आग लगा दी थी.उन्होंने बताया कि रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान शुरू हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक पुलिस ने 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.ऐसे में बाकी अन्य की तलाश जारी है.
दरअसल, TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में खरगौन जिले के एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया ने बताया कि खरगोन में रविवार शाम से कर्फ्यू जारी है, वहीं, कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार रात शहर के मैकेनिक नगर इलाके में तीन बसों, एक कार और एक गैरेज में आग लगा दी . उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी (Fire Brigade) तुरंत मौके पर पहुंचे.
नमाज के दौरान रामनवमी के जुलूस पर हुआ पथराव
वहीं,एक प्रत्यक्षदर्शी ने मंगलवार को बताया कि रामनवमी का जुलूस रविवार को तालाब चौक इलाके से शुरू हुआ, जिसमें डीजे म्यूजिक सिस्टम जोर-जोर से धार्मिक गीत बजा रहा था। उन्होंने कहा कि जब जुलूस पास में स्थित एक मस्जिद को पार कर गया, तो अचानक जुलूस पर पथराव किया गया, जिसके परिणामस्वरूप हिंसा तेजी से भड़क गई. हालांकि, एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जुलूस निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ. ऐसे में जब जुलूस, जहां जोरदार संगीत बजाया जा रहा था. वहीं, एक मस्जिद के सामने से गुजर रहा था, यह समय वफादारों के लिए नमाज अदा करने का था. उन्होंने कहा कि किसी ने जुलूस पर पथराव किया और बाद में स्थिति हिंसक हो गई.
