कोरबा, टीपी नगर: नगर पालिक निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय, टीपी नगर में मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोनी को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व की सराहना की।

कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने से हुई, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग विभाग के शहर जिला अध्यक्ष गजानंद प्रसाद, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, प्रेमलाल साहू, जी डी महंत, महेन्द्र निर्मलकर, मनहरण राठौर, आर डी नायक, कुंज बिहारी साहू, निर्मल साहू, पूर्व एल्डरमेन आरिफ खान, रजा खान, सुरेन्द्र कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

सभी ने श्यामसुंदर सोनी के दीर्घायु और सफलता की कामना करते हुए उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे हमेशा जनसेवा के कार्यों में जुटे रहेंगे।

जन्मदिन के इस विशेष मौके पर सोनी ने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा और क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम के दौरान उनके नेतृत्व में किए गए सामाजिक कार्यों और नगर निगम में उनके योगदान की भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और श्यामसुंदर सोनी को जन्मदिन की बधाइयां दीं।