Murder over cooking: नंदिनी थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना, बहू ने की सास की हत्या

Murder over cooking जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़| 17 अक्टूबर 2025| दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया। मामूली से घरेलू झगड़े में एक बहू ने अपनी दादी सास की हथौड़े से हत्या कर दी। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

गुजरात: भूपेंद्र पटेल के सभी 16 मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा, कैबिनेट विस्तार की तैयारी

घटना की पृष्ठभूमि

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण इलाके की है, जहां खाना बनाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आई बहू ने घर में रखे हथौड़े से दादी सास के सिर पर वार कर दिया।

घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद परिवार और पड़ोसियों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Naxalite surrender: इंद्रावती पार कर आत्मसमर्पण की ओर बढ़े कदम, नक्सलवाद को बड़ा झटका

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी बहू को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महिला पर धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।