Naxalite surrender: नक्सली संगठन की कमर टूटी, 16 नक्सलियों का सरेंडर

Naxalite surrender नारायणपुर, 8 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। लंबे समय से वांछित ₹70 लाख के इनामी डिप्टी कमांडर समेत 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पण करने वालों में 9 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं, जो कई वर्षों से बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त थे।

Prisoner escapes from hospital: अंबिकापुर में जेल सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि समर्पित नक्सली अबूझमाड़, ओरछा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय थे। ये सभी पुलिस बलों, ग्रामीणों और विकास कार्यों पर हमले, आईईडी विस्फोट और हत्याओं जैसी गंभीर वारदातों में शामिल रहे हैं।

suspicious death of woman: कोरबा में खिड़की से लटका मिला महिला का शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

बस्तर रेंज में नक्सलवाद को करारा झटका

इस सामूहिक आत्मसमर्पण से न केवल नारायणपुर जिले में नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है, बल्कि बस्तर रेंज में सुरक्षा बलों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी नक्सली मुख्यधारा में लौट सकते हैं।