कोरबा। भाजपा उरगा मंडल की आवश्यक कामकाजी बैठक भारत भवन तिलकेजा में रखी गई थी। बैठक में कोरबा जिला के संगठन *सहप्रभारी आदरणीय गोपाल साहू जी* एवं मंडल प्रभारी के मुख्य आतिथ्य में *आकाश सक्सेना* के अध्यक्षता में में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में *आजीवन सहयोग राशि की बुक जमा, कार्य विस्तार योजना, सरल पोर्टल, मोदी जी की “मन की बात” देखने के लिए सभी बुथ में व्यस्था * के विषय में विस्तृत चर्चा एवम दिशा निर्देश दिए। एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर व प्रत्येक बुथ व शक्ति केंद्र पर बुथ के पदाधिकारियों की बैठक व शक्ति केंद्र प्रभारी से बात करके बैठक लेने मंडल के पदाधिकारी प्रत्येक माह बैठक ले और आगमी 11नवम्बर 2022 को बिलासपुर में होने जा रहे महतारी हुंकार रैली में कैसी हमारी प्रत्येक बुथ की भूमिका रहे इस विषय पर चर्चा हुआ*आदरणीय गोपाल साहू जी* का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । कार्यक्रम की प्रारम्भ दिप प्रज्वलित करके शुभरम्भ किया गया। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री टिकेश्वर राठिया भाजपा जिला कोरबा मंडल अध्यक्ष कुल सिंह कँवर मंडल महामंत्री मनोज धीरे, मंडल मंत्री श्री संतोष साहु राम निरंजन बुथ अध्यक्ष हीरा लाल राम मनोहर सोनी सतिमा सोनवानी महिला मोर्चा अध्यक्ष सुरुज बाई रात्रे युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशन साव श्री कुमार कँवर मनीष बघेल अशोक प्रजापति ज्येष्ठ श्रेस्ठ कार्यकर्ता की उपस्थिति रहे











