कांकेर/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार पुल से टकराकर जलकर खाक हो गई। हादसे में कार सवार 4 दोस्तों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
1:30 बजे रात हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव के पांच दोस्त अपनी डिजायर कार से कांकेर के एक दोस्त को छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार आतुर गांव के पास स्थित पुल पर पहुंची, अचानक कार नियंत्रण से बाहर होकर पुल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में आग लग गई और अंदर फंसे चार युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
दो घायल युवकों का इलाज जारी
हादसे के वक्त कार में कुल 6 युवक सवार थे, जिनमें से 2 युवक टक्कर के बाद कार से बाहर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों की निगरानी में दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।