NSUI प्रदेश महासचिव रेप केस में गिरफ्तार, कार से ले गया था जंगल, जहां कॉलेज छात्रा से किया बलात्कार

कांकेर। भानुप्रतापपुर उप चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. NSUI के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है

रुहाब मेमन को उपचुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया है. रुहाब भानुप्रतापपुर का ही रहने वाला है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रुहाब मेमन ने कॉलेज में दाखिला दिलवाने में उसकी मदद की थी.

इस दौरान से रुहाब ने उसका नम्बर ले लिया था. बीती शाम रुहाब कांकेर पहुंचा और फोनकर घड़ी चौक में बुलाया, जिसके बाद उसने पढ़ाई के विषय में चर्चा करने की बात कहते हुए उसे अपनी कार में बैठा लिया.

आरोपी ने छात्रा को शहर से दूर सिंगारभाट के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता किसी तरह आरोपी से अपनी जान बचाकर कोतवली थाने पहुंची. मामले की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सह प्रभारी बनाया गया है.