कोरबा में एनटीपीसी सीपत के लगभग 400 मजदूर देव शिल्पी मजदूर कल्याण समिति के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मजदूरों की प्रमुख मांग वेतन वृद्धि और समय पर सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता है।
समिति के अध्यक्ष शिव कुमार पटेल ने बताया कि संसद और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर ने इस मुद्दे पर पत्र लिखा था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उपाध्यक्ष रहसलाल सूर्यवंशी ने बताया कि मजदूरों को स्किल रेट और ए गेट के रेट में वेतन दिया जाए।
समय पर नहीं मिलता वेतन भी
मजदूरों को बारिश के मौसम में रेनकोट, जूते जैसे सुरक्षा उपकरण समय पर नहीं मिलते। वेतन भी समय पर नहीं मिलता है। समिति के अध्यक्ष शिव पटेल ने कहा कि एनटीपीसी करोड़ों रुपए कमा रही है, लेकिन मजदूरों के हित में ध्यान नहीं दे रही।
जारी रहेगा आंदोलन
पिछले 15-16 सालों से काम कर रहे इन मजदूरों को नियम के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन और सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मजदूर कल्याण समिति का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी। सभी मजदूर शांतिपूर्वक तरीके से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।