कोरबा। सावन के पहले सोमवार को जिलेभर के शिवालयों में आस्था का अनूठा दृश्य देखने को मिला। सुबह होते ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तजन जल, दूध, बेलपत्र और अगरबत्ती अर्पित कर भोलेनाथ का पूजन करते नजर आए।

एसईसीएल शिव मंदिर में तड़के से ही लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं साडा कॉलोनी शिव मंदिर में कॉलोनीवासी और आसपास के श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए जुटे। सीतामढ़ी, पुरानी बस्ती, नया बस स्टैंड और पुराने बस स्टैंड सहित शहर के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा।

श्रद्धालु अरसा राय ने बताया कि वे हर साल पूरे परिवार के साथ भोलेनाथ को जल चढ़ाने आती हैं। भगवती साहू ने कहा, “भोलेनाथ से की गई मन्नतें हमेशा पूरी होती हैं।” कपिलेश्वर नाथ मंदिर के महाराज देवनारायण पांडे ने कहा कि सावन का महीना बेहद पवित्र होता है और सोमवार का विशेष महत्व है।

इस दौरान मंदिरों के पास पूजा सामग्री बेचने वालों की भी अच्छी आवक रही।

कोरबा पुलिस ने की सेवा, भक्तों को पिलाई चाय
सावन सोमवार पर कोरबा पुलिस ने भी विशेष व्यवस्था की। सर्वमंगला चौक पर कनकेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय वितरण की गई और शांतिपूर्ण दर्शन का आग्रह किया गया। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि नशा करने या अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।