पाली। वन परिक्षेत्र पाली के कक्ष क्रमांक पी. 149 में नेशनल हाईवे के किनारे 2-3 वर्ष की मादा चीतल मृत अवस्था में पाई गई। वन गश्ती के दौरान वन कर्मियों ने चीतल के शव को देखा और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
प्रथम दृष्टया वाहन दुर्घटना का मामला
घटनास्थल के निरीक्षण में पता चला कि चीतल जंगल से सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पशु चिकित्सक द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में चीतल का दाहिना पैर टूटा हुआ पाया गया, सिर पर गंभीर चोटें थीं, और पेट में एक मृत मादा बच्चा भी था।
शव परीक्षण और दाह संस्कार
पाली उपवनमंडलाधिकारी चंद्रकांत टिकरीहा की उपस्थिति में शव परीक्षण के बाद चीतल का दाह संस्कार किया गया। मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय लकड़ा, सीएफओ यशमन कुमार आडिल, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
