रायपुर। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ से पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने आदेश जारी किया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने चार नये डीएसपी को नई पोस्टिंग दी है। ये पोस्टिंग निरीक्षक से डीएसपी पदोन्नत होने के बाद मिली है। आज इस बाबत एक लिस्ट भी जारी की गई है।

लिस्ट केे मुताबिक वैभव मिश्रा को रक्षित निरीक्षक, जिला बेमेतरा से रक्षित निरीक्षक जिला रायपुर, रमेश चंद्रा रक्षित निरीक्षक, जिला कोण्डागांव से रक्षित निरीक्षक जिला दुर्ग, अनथ राम पैकरा रक्षित निरीक्षक बीजापुर से रक्षित निरीक्षक जिला कोरबा और प्रदीप जोशी को रक्षित निरीक्षक नारायणपुर से रक्षित निरीक्षक जांजगीर चांपा भेजा गया है।

जारी आदेश में डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा है कि रक्षित निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने के उपरांत पद रिक्त होने से निम्नांकित रक्षित निरीक्षकों को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से उनके नाम के सम्मुख अंकित नवीन पदस्थापना इकाई में स्थानांतरित कर पदस्थ किया जाता है।