अरनपुर ब्लास्ट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन नाबालिग सहित सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। अरनपुर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नाबालिगों को बाल सुधार गृह और शेष चार आरोपियों को जेल भेजा गया है. पुलिस चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेने के बाद अरनपुर बम ब्लास्ट मामले में और तथ्य जुटाएगी.बता दें कि 26 अप्रैल को माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी के जवान नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर क्षेत्र पहुंचे थे. वहां से वापस लौटने के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से वाहन में सवार 10 डीआरजी जवान और एक चालक शहीद हुए थे.