नालंदा में हनुमान मंदिर में आरती के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, 12 से ज्यादा घायल

बिहार के नालंदा में मंगलवार शाम को हनुमान मंदिर में आरती कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की मारपीट और भगदड़ में 12 लोगों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि आरती के वक्त मंदिर के बाहर से पुलिस की गाड़ी निकल रही थी। मंगलवार की वजह से मंदिर के बाहर भीड़ भी थी। पुलिस की गाड़ी जाम में फंस गई। पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।