Prostitution case: पुलिस की सतर्कता से खुलासा, स्पा सेंटर में चल रहा अवैध व्यवसाय

Prostitution case दुर्ग। सुपेला चौकी पुलिस ने स्मृतिनगर जुनवानी स्थित दो स्पा सेंटर—लोरेंजो स्पा और ली वेलनेस स्पा—में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 24 अक्टूबर 2025 को कार्रवाई की।

एसईसीएल दीपका प्रबंधन के खिलाफ भड़का जनाक्रोश, हरदीबाजार में निकली विशाल जनजागरण रैली — “जबरन नापी सर्वे बंद करो” के नारों से गूंजा इलाका

तलाशी के दौरान स्पा संचालक धनेश्वर सेन और मैनेजर पवन पांडे के कब्जे से देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम और ग्राहक विवरण के रजिस्टर जब्त किए गए। मौके पर छह ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।

सामुदायिक भवनों का अवैध उपयोग, निगम प्रशासन को चेतावनी

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा। इस कार्यवाही में महिला थाना, स्मृतिनगर टीम और उप पुलिस अधीक्षक iucaw पदम् श्री तंवर के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम, उप निरीक्षक गुरूविंदर सिंग संधु और सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अभियुक्तों में धनेश्वर सेन, पवन पांडे, अब्बास अली, रचित दास, संतोष कुमार और गौरव कोठारी शामिल हैं।