Purchased Paddy रायपुर | 10 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय लेते हुए सरकार ने घोषणा की है कि इस खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी। इसके साथ ही, सरकार ने यह भी तय किया है कि भुगतान 6 से 7 कार्यदिवसों के भीतर किया जाएगा।
समाज को चौंकाने वाली शादी, 40 साल का फासला नहीं बना रुकावट
कब से कब तक होगी खरीदी?
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार,
-
धान खरीदी की शुरुआत 15 नवंबर 2025 से होगी,
-
यह प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी।
इस दौरान प्रदेश के 25 लाख से अधिक पंजीकृत किसानों से धान खरीदा जाएगा।
Road Accidents: जिम्मेदार और निर्भीक पत्रकार आनंद दीक्षित अब हमारे बीच नहीं रहे
प्रति एकड़ लिमिट और टोकन सिस्टम
कैबिनेट बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा तक धान खरीदा जाएगा।
लंबी लाइनों और अव्यवस्था से निजात दिलाने के लिए सरकार ने इस बार ‘तुंहर हाथ’ मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन टोकन व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है।