लात-घूंसों की बारिशः 2 पक्षों के बीच विवाद, युवकों ने महिलाओं को जमकर पीटा

सरगुजा. जिले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग एक-दूसरे को लाठी-डंडे से पीट रहे हैं. इतना ही नहीं पुरुषों ने महिलाओं पर भी लाठियां बरसाई है.बता दें कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और लात घूंसे भी बरसाए हैं. जानकारी के अनुसार, 2 दिन पहले विवाद हुआ था. अब सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कंचनपुर का है.