रायपुर के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर शहनवाज प्रधान का शुक्रवार की रात मुंबई में निधन हो गया। हार्ट अटैक की वजह से उनकी जान गई। प्रधान 58 साल के थे और वह एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान जा चुकी थी। शाहनवाज प्रधान के को-एक्टर राजेश तैलंग ने अभिनेता के निधन की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट पर लिखा- ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप, मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजारा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।
शहनवाज प्रधान का अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई के मजगांव में किया जाएगा। मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर में ‘गुड्डू भैया’ के ससुर का किरदार शहनवाज ने निभाया था। पुलिस अफसर परशुराम गुप्ता का कैरेक्टर वेब सीरीज में काफी अहम था। एक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ भी शहनवाज के काफी सीन वेब सीरीज में इस्तेमाल किए गए थे। मिर्जापुर 3 की तैयारी में भी शहनवाज शामिल थे। इसकी शूटिंग शुरू कर चुके थे।
