रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील सोनी के समर्थन में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री ब्रजमोहन अग्रवाल ने भव्य रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क किया। इस जनसंपर्क अभियान में उन्होंने जनता से भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की, जिससे क्षेत्र में जोश और उत्साह का माहौल देखा गया।

रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता उपस्थित रही, जिन्होंने पार्टी के समर्थन में नारे लगाए और कमल खिलाने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर श्री ब्रजमोहन अग्रवाल ने जनता को आश्वस्त किया कि भाजपा के सत्ता में आने से रायपुर दक्षिण क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी और जनता के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लाई जाएंगी।

जनता का जोश और समर्थन देखते हुए श्री सुनील सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ और भाजपा समर्थकों का जोश स्पष्ट संकेत दे रहा है कि इस बार रायपुर दक्षिण में फिर से कमल खिलेगा।