रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल है। यह 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी है। - Dainik Bhaskarमुंबई.बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ED ने बुधवार को समन भेजा है। एजेंसी ने उन्हें 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में रणबीर का नाम आया है। केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में वे शामिल हुए थे। आरोप है कि रणबीर समेत कई सेलेब्स को इसके लिए हवाला से पैसे दिए गए थे।

रणबीर पर इस ऐप के प्रमोशन का भी आरोप है। ED का दावा है कि रणबीर को बड़ी रकम कैश में मिली। ED ऑनलाइन गेम के विज्ञापन के जरिए फंडिंग की भी जांच करेगी। अब देखना यह होगा कि रणबीर ED के सामने पेश होते हैं या वे अपने वकील के जरिए ही इस समन का जवाब देंगे।