आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने के फौरन बाद 1930 पर कॉल कर सकते हैं। - Dainik Bhaskarरायपुर.छत्तीसगढ़ में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। ज्यादातर में टेलीग्राम ऐप या फिर निवेश के नाम पर APK फाइल डाउनलोड कराई गईं। पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि, प्रदेश में इस साल जुलाई तक 16811 केस ठगी के सामने आ चुके हैं। KBC, सस्ते लोन, शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर ठगी की गई है।

इसके अलावा IT एक्ट में 618 मामले दर्ज हुए हैं। इसे देखते हुए रायपुर पुलिस ने जन जागरूकता पखवाड़ा शुरू किया है। इसमें हर दिन साइबर ठगी के अलग-अलग पैटर्न से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं।