Retired Police Officer , कोरबा। सीएसईबी कॉलोनी स्थित रिटायर्ड एएसआई गलेटबिन कुमार के घर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब रिटायर्ड अफसर का परिवार मिट्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया था। परिवार ने घर का ताला खोलने की चाबी पड़ोसी और रिश्तेदारों को दे रखी थी, ताकि घर सुरक्षित रहे। शनिवार को जब परिवार घर लौटता है, तो उनकी आँखों के सामने घर का ताला टूटा हुआ और आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर देखने पर पता चला कि करीब 10 लाख रुपये के कीमती जेवरात गायब हैं। चोरी की यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
रिटायर्ड एएसआई गलेटबिन कुमार 31 दिसंबर को रिटायर हुए थे। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात खरीदे थे और उन्हें घर में सुरक्षित रखने का प्रयास किया था। लेकिन इस बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची और साक्ष्यों को इकट्ठा करने में जुट गई। पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है, ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, जिससे चोरी के समय और आरोपी के सुराग मिल सके।
पुलिस ने बताया कि चोरी के इस मामले में जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना से कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत में हैं। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है। यह मामला रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर चोरी की गंभीर घटना के रूप में सामने आया है और प्रशासन इसे प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने में लगा हुआ है।







