Road Accident: नेशनल हाईवे पर हादसा, मवेशी बना वजह, एक ही परिवार के तीन की मौत

Road Accident महासमुंद, छत्तीसगढ़ | 8 अक्टूबर 2025: नेशनल हाईवे 53 पर जामपाली के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक स्विफ्ट डिजायर कार (JH 10 CJ 1511), चंद्रपुर से झारखंड के धनबाद लौट रही थी। अचानक सड़क पर मवेशी आ जाने से ड्राइवर ने गाड़ी बचाने की कोशिश की, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

फर्जी NGO घोटाला: मंत्री-आईएएस समेत 14 लोगों पर शिकंजा, CBI ने जब्त की फाइलें

हादसे में शमा खान (32), जरीन खान (9) और आतीश खान (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अफरोज खान और सिबू खान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।

कोरबा मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़ का आरोप, सीनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को तुरंत पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पिथौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा कर जांच में जुट गई है।