कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक की मौत से परिवार में मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि तिवरता गांव में रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. दीपका के पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले विक्रम कुमार को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मोत हो गई. सड़क दुर्घटना में उसकी मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन परिजन विक्रम की मौत को लेकर सशंकित है और मामले की जांच करने की मांग कर रहे है.
कोरबा के मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत के आगोश में समाए एक 24 वर्षीय युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है. एंबुलेंस के माध्यम से मृतक को अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था. जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मृतक का नाम विक्रम कुमार है, जो ग्राम तिवरता का निवासी है और दीपका के एक पोल्ट्री फार्म में करता था. कहा जा रहा है,कि सड़क हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हुआ फिर उसकी मौत हो गई. हालांकि परिजनो को उसकी मौत को लेकर संदेह है. परिजन चाहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो.
मृतक की भाभी रजनी बाई ने बताया कि वो घर पर थी फोन कर घटना की जानकारी मिली, तब जिला अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसकी देवर की मौत कब और किन परिस्थितियों में हुई है यह उसके भी समझ से परे है.
बताया जा रहा है कि दीपका से काम कर घर वापस जा रहा था. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था, जिसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मृतक के माता-पिता नहीं थे. 5 साल पहले दोनों की मौत हो चुकी है. भाभी और उसके बच्चे के साथ रहता था. बड़े भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. परिवार का कमाऊ बेटा था, लेकिन इस घटना के बाद परिवार सुपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बहरहाल, मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. मर्ग पंचनामा के बाद लाश का पीएम कराया गया फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
